मंडी जिले के जोनल अस्पताल से एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है यहां अस्पताल मे एक महिला का रसौली का ऑपरेशन बिना कोविड टेस्ट लिए ही कर दिया। ऑपरेशन के बाद महिला में जब कोरोना लक्षण दिखे तो प्रारंभिक टेस्ट में वह पॉज़िटिव निकली। अब ऑपरेशन थियेटर व वार्ड को सील कर दिया गया है। डॉक्टर व अन्य स्टाफ आईसोलेट कर दिया गया है| अस्पताल का लेबर रूम और गायनी वार्ड पहले से ही सील है। अब ऑपरेशन थियेटर भी सील होने से प्रशासन मे हड़कप मच गया है|

Be the first to comment on "मंडी के जोनल अस्पताल का ऑपरेशन थियेटर सील"