हिमाचल के जिला कांगड़ा में भी fake degree का मामला सामने आया है। धर्मशाला के साथ लगते एक क्षेत्र की महिला ने fake degree के सहारे उपायुक्त कार्यालय Jr Office Assistant (IT) की नौकरी हासिल कर ली। 2 साल सेवाएं देने के बाद complaint register हुई तो जांच में महिला की degree fake निकली। सदर थाना धर्मशाला में महिला के खिलाफ FIR कर लिया है। महिला को job से निकाल दिया है।
धर्मशाला से 5 km र दूर रहने वाली years महिला 2018 में DC Office धर्मशाला में Jr Assistant के Post पर तैनात हुई थी। उसने उत्तर पूर्व के किसी निजी विश्वविद्यालय से Post Graduation Diploma in Computer Application (पीजीडीसीए) का certificate बनाया था। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने महिला की degree की जांच को लेकर complaint दर्ज करवाई थी। Police ने degree की जांच की तो पाया कि जिस session में degree दी गई थी उस समय महिला का registration नहीं हुआ था और न ही उसने कोई class लगाई थी।
Sadar Police Station धर्मशाला प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि fake degree पाए जाने पर महिला के खिलाफ FIR कर लिया है। आरोपित महिला को पहले ही नौकरी से निकाल दिया था। Police जांच कर रही है कि महिला ने किसके माध्यम से और कितने रुपयों मेंdegree certificate खरीदी थी|
Be the first to comment on "DC Office धर्मशाला में फर्जी डिग्री के सहारे दो साल तक सेवाएं देती रही महिला- मामला दर्ज"