Corona की testing को बढ़ाने के लिए सरकार ने corona testing के दाम में कटौती की है लेकिन आज भी corona की testing को लेकर लोग संतुष्ट नहीं है. ठीक ऐसे समय IIT गांधीनगर के M.Tech में पढ़ाई करने वाले छात्र और उनका साथ देने वाले professor ने दावा किया है कि छाती के X-Ray से corona का पता लगाया जा सकता है|

शोध में शामिल IIT गांधीनगर के प्रो कृष्णा मियापुरम ने कहा कि corona मरीजों का पता लगाने के लिए artificial Intelligent आधारित एक software develop किया है. यह एक online उपकरण है और किसी व्यक्ति के corona positive होने की आशंकाओं का पता X-Ray के माध्यम से लगाता है. शोधकर्ताओं का मानना है कि इसे early testing के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
Computer Science में M.tech के छात्र कुशपाल सिंह यादव ने इस software ko को develop किया है. corona कीtesting सुविधाओं को देखते हुए इसे develop किया गया है. उनका कहना है कि विश्वसनीय उपकरण विकसित करने के लिए सही एल्गोरिदम और आंकड़ों की जरूरत होती है. हमारा device उपयोगी साबित होगा. इस device का प्रयोग व्यापक स्तर पर किया जा सकता है.
बता दें कि गुजरात में corona virus का जबरदस्त प्रभाव पड़ा है, विशेष रूप से अहमदाबाद शहर में. अहमदाबाद में corona virus की death rate को लेकर experts चिंता जाहिर करते रहे हैं. ऐसे में इस तरह का ये device corona की primary testing में काफ़ी मददगार साबित हो सकता है|
Be the first to comment on "X-Ray से पता चलेगा Corona है या नहीं? IIT गांधीनगर के researcher का दावा"