पालमपुर : दुखद घटना यह मामला सरकारी सिद्धपुर का है जहां 21 जनवरी की रात पंचायत चुनाव का परिणाम घोसित हुआ |उप प्रधान पद की जीत प्राप्त करने वाले करूण शर्मा पर विपक्षी दल ने चाकू से हमला कर दिया| करूण शर्मा को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है |पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है |
इस पंचायत में उप प्रधान पद जितने वाले पर चाकू से हमला ,पढ़े खबर

Be the first to comment on "इस पंचायत में उप प्रधान पद जितने वाले पर चाकू से हमला ,पढ़े खबर"