आज हिमाचल प्रदेश इकाई इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन की वेबसाइट का आज लांच हो गयी है|हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रधान डॉ० सुरिंदर ठाकुर जी ने बताया की होम्योपैथिक चिकित्सा के विकास कार्य में एसोसिएशन ने कई विकास कार्य किये हैं |हिमाचल प्रदेश इकाई इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन(HEDA) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ० संजीव शर्मा ने सन 1999 को स्थापना की थी |

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन की स्थापना के बाद 2002 को हिमाचल सरकार के सोसाइटी एक्ट के तहत (HEDA ) को पंजीकृत करवाया | इसी संगठन के तहत निशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से पूरे प्रदेश में पैथी का प्रचार किया | प्रदेश में प्रैक्टिस कर रहे चिकित्सों के माध्यम से पद्यति का ज्ञान व दवायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं | उन्होंने बताया वर्तमान में 50 से अधिक इलेक्ट्रो-होम्योपैथिक केंद्रों का संचालन संघ के द्वारा किया जा रहा है ,जंहा साध्य -असाध्य सभी प्रकार के रोगों का उपचार सौ प्रतिशित प्राकृतिक वन-ओषधियों से निर्मित इलेक्ट्रो होम्योपैथिक द्वारा किया जा रहा है | उन्होंने कहा की एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट लांच होने से पद्धति के विकास , प्रचार बी प्रसार में तेजी आएगी |

मारंडा (पालमपुर ) एमिटी वेब सोलूशन्स , ने वेबसाइट को डेवेलप करने में अपना योगदान दिया |

डॉ संजीव शर्मा ने लॉक डाउन के तहत सामाजिक दूरी अपनाते हुए आज सभी सदस्यों से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये www himheda .com नाम की वेबसाइट का सुभारम्भ किया | वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन(Heda ) के प्रधान डॉ सुरिंदर ठाकुर, सचिब सी.ऍम .मिश्रा ,ब सभी सदस्यों ने भाग लिया | डॉ संजीव शर्मा ने बताया की इलेक्ट्रो होम्योपैथिक एक प्राकृतिक वनोओषधियों पर आधारित चिकित्सा विज्ञानं है , जिसकी ओषधियों से मनुष्य के शरीर की रोग -प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है | उन्होंने बताया की प्रदेश व देश के विभिन्न राज्यों में इस पद्धति की दवाओं को हजारों रोगियों अथवा स्वस्थ लोगों को covid -19 से बचाव हेतु लोगों को निशुल्क में वितरित किया जा रहा है


Be the first to comment on "इलेक्ट्रो होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन इकाई हिमाचल प्रदेश, वेबसाइट लांच"