प्रदेश में पंचायती राज चुनाव का तीसरा चरण आज शुरू हो गया है| आज 1137 पंचायतों में अंतिम चरण का यह मतदान शुरू हो गया। सुबह आठ बजे से 1137 पंचायतों में वार्ड सदस्य, उपप्रधान, प्रधान, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए वोट डालने शुरू हो गए है | इसके के लिए 6457 पोलिंग पार्टियां तैनात की गई हैं। करीब 12 हजार पुलिस कर्मी और गृह रक्षक सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। चंबा में 83, हमीरपुर 81, कांगड़ा 264, किन्नौर 24, कुल्लू 76, मंडी 181, शिमला 135, सिरमौर 84, सोलन 76 और ऊना में 77 बिलासपुर की 56 पंचायतों में यह चुनाव हो रहा है|
हिमाचल में तीसरे व अंतिम चरण के लिए 1137 पंचायतों आठ बजे से मतदान शुरू

Be the first to comment on "हिमाचल में तीसरे व अंतिम चरण के लिए 1137 पंचायतों आठ बजे से मतदान शुरू"