आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक FARMA Company में Gasलीकेज का मामला सामने आया है. यह घटना आज गुरुवार सुबह हुई. इसके बाद पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है. अभी भी हालत नियंत्रण में नहीं है. स्थानीय प्रशासन और Navy ने factory के पास के गांवों को खाली करा लिया है|
बताया जा रहा है कि R.R Venkatpuram में स्थित विशाखा lG Polymer कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ,. इस जहरीली गैस के कारण फैक्ट्री के 3km के इलाके प्रभावित हैं. फिलहाल, 5 Village खाली करा लिए गए. सैकड़ों लोग सिर दर्द, उल्टी और सांस लेने में तकलीफ के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं.
10बजे तक रिसाव पर पाया गया काबू
घंटों मेहनत के बाद रिसाव पर काबू पा लिया गया है. इसके साथ ही factory के आस-पास से 3 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया है. अभी 170 लोगों को हॉस्पिटल में admit कराया गया है. सीएम जगन मोहन रेड्डी भी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हो गए हैं.
Be the first to comment on "विशाखापट्टनम में जहरीली गैस का रिसाव पर काबू , 3000 लोग रेस्क्यू, 7 की मौत"