प्रदेश स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने वीरवार को विशेष जज वन शिमला की अदालत में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के तत्कालीन सहायक प्रबंधन के खिलाफ 5.39 लाख रुपये के Fraud के मामले में चार्जशीट दाखिल की है। जानकारी के अनुसार मार्च 2014 में ब्यूरो के शिमला पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई कि SBPO की द मॉल शाखा के आरोपी सहायक प्रबंधक कम लोन मैनेजर ने शाखा के जनरल लेजर अकाउंट (बीजीएल) से पैसा निकालकर उसे फर्जी दस्तावेजों की मदद से अपनी पत्नी व अन्य खातों में जमा कर दिया। मार्च 2007 में बैंक के जनरल लेजर अकाउंट से 4.99 लाख रुपये निकाले गए और 2.99 लाख रुपये एक निजी व्यक्ति के खाते में एसटीडीआर के तौर पर जमा करा दिए गए। साथ ही बाकी बचे 2 लाख रुपये अन्य बीजीएल खाते में जमा कर आगे दो अन्य लोगों के खातों में जमा करा दिए गए। इसके बाद तीन लाख एसटीडीआर के तौर पर अवैध रूप से आरोपी ने अपनी पत्नी के खाते में जमा करा दिए।
प्रदेश में 5.39 लाख की धोखाधड़ी के मामले में विजिलेंस ने दाखिल की चार्जशीट

Be the first to comment on "प्रदेश में 5.39 लाख की धोखाधड़ी के मामले में विजिलेंस ने दाखिल की चार्जशीट"