जसूर : जसूर में वीरवार को एक शातिर चोर ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पेंशनर के बैग से पांच हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित व्यक्ति ने बैंक प्रबंधन से शिकायत कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की मांग की है।
वीरवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में खननी निवासी बसंत राम पेंशन निकालने गए थे। उन्होंने खाते से 13 हजार रुपये निकालकर बैग में डाले बैंक में काफी भीड़ भी थी। इस दौरान बैंक में घुसे शातिर चोर ने बसंत राम के बैग को ब्लेडनुमा वस्तु से फाड़कर पांच हजार रुपये निकाल लिए। पेंशनर जैसे ही बैंक परिसर से बाहर निकला तो बैग को फटा हुआ देखकर हैरान हो गया। जब उसने रुपये चेक किए तो पांच हजार गायब थे। पीड़ित व्यक्ति ने इस बात की सूचना बैंक में दी और CCTV कैमरा चेक करने के लिए गुजारिश की। आए दिन कई लोग साइबर ठगों के झांसे में आकर खातों से जमा पूंजी गवां रहे हैं। साथ ही शातिर बेखौफ होकर बैंकों के भीतर घुसकर भी वारदात को अंजाम देने में पीछे नहीं हैं। तो ऐसे में पुलिस प्रशासन को ऐसे शातिर चोरों पर कड़ी कार्यवाही करने की जरुरत है।
Be the first to comment on "शातिर चोर ने जसूर में पेंशनर के बैग से पांच हजार रुपये किये साफ"