जोगेंद्रनगर, ठगी के मामले में जोगेंद्रनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। ऑनलाइन ठगी के मामले को छह घंटे में सुलझाकर चौंतड़ा के वीरू को 18 हजार रुपये लौटा दिए। सोमवार को शातिरों ने ओटीपी नंबर हासिल कर वीरू के बैंक खाते से उड़ाए थे 18 हजार रुपये। इसकी शिकायत उसने घट्टा पुलिस चौकी में की थी। मामले की छानबीन का जिम्मा मुख्य आरक्षी चमन को सौंपा गया। साइबर अपराध थाना पुलिस ने मामला सुरेश कुमार को सौंपा। उन्होंने आरोपी को ट्रैक कर झारखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर के खाते से पैसा होल्ड करवाकर पीडि़त को दिलवा दिया है। इसके लिए वीरू ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
पुलिस थाना के प्रोबेशनर डीएसपी प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम सेल में आए दिन फोन पर क्रेडिट, डेबिट कार्ड का पिन पूछकर और एटीएम कार्ड क्लोन कर खाते की जानकारी हासिल कर कई नए तरीकों से पैसे निकालने की शिकायतें पुलिस थाना पहुंच रही हैं।
साइबर ठगी: शातिरों ने ओटीपी नंबर हासिल कर उड़ाए 18 हजार रुपये

Be the first to comment on "साइबर ठगी: शातिरों ने ओटीपी नंबर हासिल कर उड़ाए 18 हजार रुपये"