हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू सेना ने इस घटना का Video भी बनाया और उसको social media पर viral किया. जब video viral हुआ, तो police action में आई और विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई|
नेपाली Sharma Oli द्वारा भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान का खामियाजा अब भारत में रहने वाले नेपालियों को भुगतना पड़ रहा है. इस नफरत की आग से भारत में रहने वाले नेपाली खुद को नहीं बचा पा रहे हैं.
ताजा मामला PM Narender Modi के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है, जहां एक विश्व हिंदू सेना ने न सिर्फ नेपाली युवक का मुंडन करवाया, बल्कि उसके सिर पर जय श्रीराम भी लिख दिया. साथ ही नेपाली युवक से अपने संगठन व भारत के समर्थन में नारे लगवाए और नेपाली पीएम ओली के खिलाफ नारेबाजी कराई.
हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू सेना ने इस घटना का video भी बनाया और उसको social media पर viral किया. जब वीडियो वायरल हुआ, तो पुलिस एक्शन में आई और हिंदूवादी संगठन के अध्यक्ष और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर गिरफ्तारी में जुट गई. सियासतदानों की सियासत और उलूल-जुलूल बयानों का असर इस कदर जमीन पर भी पड़ना, जिससे माहौल में जहर घुल जाए और फिर अन्य लोग उस पर रोटिया सेंकने लगे, कोई नई बात नहीं है.
Be the first to comment on "वाराणसी: नेपाली युवक का मुंडन कर सिर पर लिखा जय श्रीराम, लगवाए नारे"