अमेरिका से भारतीयों के आने का सिलसिला 9 May से शुरू होगा| इसके लिए America के कई शहरों से Bharat के कई शहरों के बीच commercial flight की सेवा शुरू की जाएगी.
विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए आज से वंदे भारत mission शुरू होगा. Air India 12 देशों में फंसे 1 लाख 93 हजार नागरिकों को वापस लाएगा. अमेरिका से भारतीयों के आने का सिलसिला 9 may से शुरू होगा. इसके लिए अमेरिका के कई शहरों से भारत के कई शहरों के बीच commercial flights की सेवा शुरू की जाएगी.
वाशिंगटन में भारतीय दूतावास की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 1st Stage में Air India 9 से 15 May तक अमेरिका के कई शहरों से भारत के लिए नॉन-शेड्यूल commercial flights सेवा शुरू करेगी. आने वाले यात्रियों को पूरा किराया देना होगा. उनका किराया भारत सरकार नहीं देगी. आने के बाद उनका medical test भी होगा.
अबुधाबी और Dubai से आएंगे भारतीय
वंदे भारत mission के तहत आज अबुधाबी से 175 भारतीयों का पहला जत्था Coachi पहुंचेगा. इसके अलावा Dubai से कोझिकोड भी एक flight आएगी, जिसमें भी 175 भारतीय सवार होंगे. बताया जा रहा है कि Guld देशों से आने वाले भारतीयों का किराया 15 हजार के करीब होगा.
क्या है वंदे भारत मिशन
Covid-19 संकट के कारण विदेश में फंसे भारतीयों को लाने के लिए Modi सरकार ने वंदे भारत mission की शुरुआत की है. 7May यानी आज से 7 days तक 12 देशों में फंसे करीब एक लाख 93 हजार भारतीयों को Air India की special flights के जरिए लाया जाएगा. फंसे हुए लोगों से फ्लाइट का किराया भी लिया जाएगा और इसे तय कर दिया गया है.
Be the first to comment on "आज से वंदे भारत Mission शुरू, 9 May से अमेरिका से वापस आएंगे Indian"