राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर रखी गयी है| आपको बता दें कि सीनियर कंसल्टेंट, कंसल्टेंट और डेटा मैनेजर के लिए 16 पदों पर नियुक्ति होनी हैं| इन पदों के लिए NCERT द्वारा 20 हजार से लेकर 60 हजार रुपये तक महीने का वेतन रखा गया है| इन पदों के लिए डिग्री, बीटेक या पीजी की योग्यता जरूरी है.
विभाग- NCERT
पद- सीनियर कंसल्टेंट, कंसल्टेंट, डेटा मैनेजर
कुल पद- 16
योग्यता- डिग्री, बीटेक, पीजी
वेतन- 20,000-60,000 रु/महीना
जानकारी- कॉन्ट्रैक्ट आधारित नौकरी
आखिरी तारीख- 30 नवंबर
स्रोत- ncert.nic.in
Be the first to comment on "NCERT में इन पदों के लिए निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि 30 नवंबर"