Uttrakhand Police ने checking के समय हैवानियत का ऐसा खेल खेला कि इससे पूरा पुलिस महकमा ही बदनाम हो रहा है. Checking के दौरान एक Bike सवार की चाबी निकालकर उसके माथे में ही ठोक दी गई|
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की Police की एक दिल दहला देने वाली अमानवीय घटना सामने आई है जो लोगों को सन्न करने वाली है. घटना भी ऐसी कि Police ने सारी हदों को पार कर इंसानियत को तार-तार कर डाला है|
उत्तराखंड पुलिस को एक तरफ मित्र Police हा जाता है तो वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड Police का एक ऐसा रूप सामने आया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. रुद्रपुर की city petrol unit (सीपीयू) ने एक युवक के माथे में बाइक की चाबी को गोद दिया. घटना के बाद क्रोधित लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया.
मित्र पुलिस का रुद्रपुर में सिटी पैट्रोल यूनिट (सीपीयू) का क्रूर चेहरा सामने आया, जहां रुद्रपुर के रम्पुरा के रहने वाले युवक को वाहन चेकिंग के दौरान उसकी बाइक की चाबी लेकर उसके ही माथे में गोद दिया गया.
इस घटना से हंगामा मचा तो स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल पहुंचे और सीपीयू को रुद्रपुर से हटाने की मांग करने लगे क्योंकि इस तरह की क्रूरता की तस्वीरें आज तक कभी नहीं आई जो तस्वीरें आज सीपीयू के द्वारा रुद्रपुर शहर में आई हैं.
घटना के बाद कोतवाली में भीड़ जमा हो गई जिसके बाद जमा भीड़ ने पुलिस थाने में पथराव भी किया. हालांकि अभी पुलिस इस मामले की जांच में होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रही है.
Be the first to comment on "उत्तराखंड: चेकिंग के दौरान पुलिसवाले को आया गुस्सा, बाइक की चाबी निकालकर माथे में गोदी"