मामला राजीव गाधी राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला में आई विवाहिता की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है| विवाहिता की मृत्यु होने पर मायके व ससुराल वालो ने अस्पताल के बाद काफी हगामा मचाया । सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करवाया।
अवैरी गाँव की 30 वर्षीय विवाहिता शम्मू देवी पत्नी सुरेश कुमार पांच माह की गर्भवती थी। अचानक तबीयत खराब होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला पहुंचाया।
जहां से विवाहिता को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया था । उसे वहां चक्कर व सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी । जैसे ही उसे अस्पताल पहुंचाते उसकी मृत्यु हो चुकी थी
Be the first to comment on "पपरोला अस्पताल में विवाहिता की मौत पर हुआ हंगामा,पढ़े खबर"