भारतीय जनता पार्टी शिमला संसदीय क्षेत्र की वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा मीटिंग की । इस मीटिंग की अध्यक्षता संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोतम गुलेरिया, क्षेत्रीय पालक और सरकार में मंत्री राजीव सैजल ने की। प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री पवन राणा इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा ने पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं आगामी कार्यक्रमों के बारे मे विचार किया गया |
प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोतम गुलेरिया ने बताया कि 30 मई 2020 को केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण हुआ, जिसमें बहुत सारी उपलब्धियां सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि 22 मार्च 2020 से लेकर अभी तक भारतीय जनता पार्टी धरातल पर सेवा कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र में अभी तक 1061 बूथों पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठकों का सफल आयोजन हुआ है, जिसके लिए कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी संसदीय क्षेत्रों में वर्चुअल रैली का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें सबसे पहली रैली शिमला संसदीय क्षेत्र की ओर 10 जून 2020 को होगी। इसकी अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करने जा रहे हैं। उनका साथ मुख्य वक्ता के रूप में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद देगे।
Be the first to comment on "केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा की वर्चुअल रैली में मुख्यमंत्री का साथ देगे"