पालमपुर -भवारना थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत वाहे दा पट्ट के गांव बोरकड में एक युवक जिसका नाम विनय कुमार सुपुत्र स्वर्गीय श्री धनीराम गांव वोरकड़ डाकघर खैरा तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा व उम्र 29 वर्ष है घर के आंगन में पेड़ के साथ फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है |
विनय कुमार पुत्र दिवंगत धनी राम मेहनत मजदूरी करता था। युवक वाहन चलाने में सक्षम होने के बावजूद बेरोजगार था। दिहाड़ी लगाकर अपना व परिवार का पालन पोषण कर रहा था। दो भाईयों में छोटा विनय कुमार अभी अविवाहित था।
भवारना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। अभी तक फंदा लगाने का समय पता नहीं लगा है। Electricity Department विभाग में सेवाओं के दौरान युवक के पिता की हादसे में death हो गई थी। कई वर्ष पहले वह duty के दौरान बिजली के खंभे में आए करंट की चपेट में आ गए थे। भवारना Police मौके पर जांच कर रही है।
Be the first to comment on "भवारना के तहत खैरा के निकटवर्ती गांव बोरखड में युवक ने लगाया फंदा – मौत"