हिमाचल प्रदेश कोरोना संक्रमण का कहर जारी है गुरुवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कुल 839 हो गए हैं. गुरुवार को प्रदेश में 33 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. सबसे अधिक मामले कांगड़ा और फिर हमीरपुर में रिपोर्ट हुए हैं. ऊना में कुल केस 99 हो गए हैं शिमला में गुरुवार को दो और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दिल्ली से लोटी दो बहनो की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई. शिमला में अब कुल मामले 39 हो गए हैं.
ये दोनों बहनें 17
जून को दिल्ली से लोटी थी और हाटकोटी
के सराय भवन में दोनों को संस्थागत क्वारन्टीन
किया गया था. रोहड़ू की रहने वाली 34
और 37 साल की बहनों के सैंपलों की जांच IGMC Shimla में की गई थी, जहां
ये प़ॉजिटिव पाई गई हैं. शिमला में कुल मामले अब 39 हो
गए हैं. राजधानी में 20 एक्टिव केस हैं.
हिमाचल में कुल मामले अब 839 हो
गए हैं. गुरुवार को सूबे में 33 नए केस रिपोर्ट
हुए हैं. सबसे अधिक मामले कांगड़ा और फिर हमीरपुर में रिपोर्ट हुए हैं.
वहीं, ऊना में कुल केस 99 हो
गए हैं. इसके बाद सोलन का नंबर है. पर इसी बीच हिमाचल मे एक राहत भरी ख़बर है कि
भले ही प्रदेश मे कोरोना मरीज़ो की संख्या तेजी से बढ़ रही परंतु उसी तेजी से मरीज़ो के
ठीक होने की संख्या भी बढ़ी है . शुक्रवार सुबह मिली जानकारी
के अनुसार काँगड़ा के 6 लोगो ने कोरोना से जंग जीती है
इनमे 25 वर्षीय सथेरा निवासी , 48 वर्षीय घलोर निवासी , 57 वर्षीय भवरना निवासी ,25 वर्षीय ज्वालामुखी निवासी, 25 वर्षीय और 24 वर्षीय कुहना निवासी शामिल है. इन सभी का इलाज़ कोविड सेंटर बैजनाथ मे चल रहा था आज इनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई .
Be the first to comment on "शिमला में दो बहनें कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा 839"