सोलन जिले में शुक्रवार को कोरोना के 2 नए केस सामने आए । सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र से 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट Corona Positive आई है। संक्रमित संत निरंकारी चौकीवाला नालागढ़ में क्वारंटीन थे।
हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 841 हो गया है। वहीं कांगड़ा जिले में शुक्रवार सुबह छह कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर सात दिन के Home Quarantine किया गया है। 474 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। Active Case 347 हैं। 11 राज्य के बाहर चले गए हैं। कोरोना से हिमाचल में 7 की मौत हो चुकी है।
Be the first to comment on "सोलन जिले के बीबीएन क्षेत्र से दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई"