जिला चंबा में चुराह-चांजू संपर्क मार्ग पर पुलिस ने अमृतसर के दो लोगों से एक किलो 874 ग्राम चरस बरामद की है।पुलिस ने दोनों को गिफ्तार कर आगे की कारवाही शुरु का दी है साथ ही आरोपी यह चरस कहां से लेकर आ रहे थे, इसकी भी जांच चल रही है। पंजाब नंबर की जीप उपरोक्त मार्ग से जा रही थी। इसे गश्त कर रही पुलिस ने पूछताछ और चेकिंग के लिए रोका। शक के आधार पर जब पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली तो इसमें से एक किलो 874 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस को जब्त कर लिया और गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
चम्बा मे अमृतसर के दो लोगो को एक किलो 874 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार

Be the first to comment on "चम्बा मे अमृतसर के दो लोगो को एक किलो 874 ग्राम चरस के साथ किया गिरफ्तार"