हिमाचल प्रदेश मे सोलन के दाड़लाघाट में कोरोना संक्रमण का पहला मामला आया है। 5 जून गाजियाबाद से लौटा युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक को घर में क्वारंटीन किया गया था। सोलन जिला में पांच संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पिछले कल छह रिपीट सैंपल भेज गए थे जिनमें पांच निगेटिव हो गए हैं। अब जिला में नौ एक्टिव मामले बचे हैं।
जबकि कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी के दो और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस फार्मा कंपनी के मालिक ,पत्नी तथा बेटे सहित कुल 11 कर्मचारी संक्रमित हो गए है | यह दोनों कर्मचारी हरियाणा के कुरुक्षेत्र और यमुनानगर के रहने वाले हैं। दोनों शिवालिक कॉलोनी में रहते हैं। शिवालिक कॉलोनी हिमालयन कॉलेज कालाअंब के सामने हरियाणा की सीमा में है यह पहले से कन्टेनमेंट जोन है। इनके सैंपल हरियाणा में लिए गए थे, इसलिए दोनों मामले हरियाणा में गिने जाएंगे।
Be the first to comment on "कालाअंब की ओरिसन फार्मा कंपनी के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, सोलन के दाड़लाघाट में कोरोना का पहला मामला"