हिमाचल के शिमला के ठियोग क्वारंटाइन सेंटर में दो लोग भाग गए हैं। सूत्रो के अनुसर ये हिसार से शिमला पहुंचे थे व प्रशासन ने इन्हें संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया था। दोनों हरियाणा के सिरसा से सेब लेने के लिए ट्रक लेकर शिमला आए थे। प्रशासन ने इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया था। डीएसपी कुलविंद्र ने जानकारी दी कि सिरसा जिला की पुलिस को सूचति कर दिया गया है। दोनों ट्रक यहीं छोड़कर चले गए हैं। पुलिस की टीम इन दोनों व्यक्तियों को खोज रही है ।

Be the first to comment on "शिमला के ठियोग क्वारंटाइन सेंटर से भागे दो व्यक्ति"