हिमाचल में दुबई की दो कंपनियां ग्लोबल ड्रीम और क्रैंग्स मिलकर इलेक्ट्रिक बसों की असेंबलिंग की यूनिट लगाएगी। धर्मशाला में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में दोनों कंपनियों ने सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया था। कम्पनी का प्लांट तीन हजार करोड़ से पूरा होगा | इससे हिमाचल प्रदेश के 10 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। कंपनियां एचआरटीसी के साथ-साथ अन्य राज्यों को भी इलेक्ट्रिक बसें सप्लाई किया करेंगी।
प्लांट बनाने के लिए कम्पनी द्वारा नालागढ़ या कालाअंब में करीब 200 एकड़ जमीन तलाश की जा रही है। सरकार ने कंपनी को भरोसा दिलाया है कि कंपनियों को उत्पादन शुरू करने के लिए विभिन्न विभागों से तत्काल अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाएंगे। ग्लोबल ड्रीम्स कंपनी ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति हिमाचल पथ परिवहन निगम और देश के अन्य राज्यों को भी की जाएगी। अभी तक कंपनी की देश के किसी भी क्षेत्र में यूनिट नहीं है। हिमाचल पहला राज्य होगा, जहां यह यूनिट लगेगी।
Be the first to comment on "हिमाचल में दुबई की दो कंपनियां लगाएंगी इलेक्ट्रिक बसों की यूनिट"