लाहौल-स्पीति में बीआरओ के ठेकेदार का एक और कामगार corona positive पाया गया है। कामगार झारखंड का है । यह व्यक्ति पहले आये पॉजिटिव दो लोगों के संपर्क में आया था। बीते दिन लाहौल-स्पीति से 26 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से झारखंड के कामगार पॉजिटिव आया है। BRO के बाहरी राज्यों से आये मजदूरों के कारण लाहौल-स्पीति कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।

जिला लाहौल-स्पीति के Covid निगरानी अधिकारी डॉक्टर रणजीत वैद्य ने बताया कि जिस जीप पहले पॉजिटिव आए दो कामगार केलांग अस्पताल आये थे उस वाहन के चालक की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लोग अब केलांग जाने से कतरा रहे हैं। पंचायत प्रधान संघ के अध्यक्ष सतप्रकाश और पूर्व अध्यक्ष सुरेश का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि बीआरओ के राज्य से बाहर से आये कामगारों पर सख्ती की जाए। बुधवार को भी बीआरओ के कुछ नए मजदूर संगठन की बसों से घाटी पहुंचे हैं। जिला लाहौल-स्पीति मे कोरोना मरीजो के मामले बढ़ रहे है |
Be the first to comment on "हिमाचल के लाहौल-स्पीति, सिरमौर में दो कोरोना मामले"