हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में शुक्रवार को अब तक कोरोना संक्रमित के 10 मामले आए। जिला में पूर्व में सात मामलों के बाद अब तीन और कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। तीन नए मामलों नए मामलों में सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान में कार्यरत 39 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति कोरोना संक्रमित के संर्पक में आने से पॉजिटिव पाया गया है। वहीं बीते 16 जुलाई को दिल्ली से लौटा बैजनाथ तहसील के कुकैना गांव से 42 वर्षीय व्यक्ति सहित आसाम से लौटा बैजनाथ तहसील के बीड़ गांव का 38 वर्षीय पैरामिलिट्री जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
कांगड़ा जिला में शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमितों में पांच सेना के जवानों सहित एक पैरामिलिट्री जवान भी शामिल है। जिला में आज एक व्यक्ति की कोरोना से टांडा में मौत भी हुई है। जिला में तीन और नए मामले आने के बाद कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 381 पंहुच गया
Be the first to comment on "कांगड़ा में पैरामिलिट्री जवान सहित तीन और कोरोना संक्रमित"