हिमाचल प्रदेशमें कोरोना से चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। वहीं आज प्रदेश में कोरोना वायरस के 309 नए मामले आए हैं। इनमे सबसे ज़्यादा मंडी ज़िले में 100, कांगड़ा ज़िले में 45, सोलन ज़िले में 46, हमीरपुर ज़िले में 29, चंबा ज़िले में 26, शिमला ज़िले में 19, ऊना ज़िले में 8, सिरमौर ज़िले में 9, कुल्लू ज़िले में 9, लाहौल-स्पीति ज़िले में 6, और किन्नौर ज़िले में 2 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 53766 पहुंच गया है। 4681 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में अब तक 48151 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 887 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।जोगिंद्रनगर, सरकाघाट और करसोग उपमंडल एक बार फिर कोरोना हॉट स्पॉट बन गए हैं।
हिमाचल में कोरोना से छह महीने के बच्चे समेत तीन की मौत, 309 नए मामले आये सामने

Be the first to comment on "हिमाचल में कोरोना से छह महीने के बच्चे समेत तीन की मौत, 309 नए मामले आये सामने"