शिमला के आईजीएमसी में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। डीसी शिमला अमित कश्यप ने इसकी पुष्टि की है। देर रात निमोनिया से पीड़ित टुटू निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति, किडनी रोग से पीड़ित सरकाघाट के 55 व्यक्ति और मधुमेह से पीड़ित बिलासपुर की 57 साल महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चिंतपूर्णी निवासी मृतक की सरकाघाट में दुकान है। मृतक की पत्नी भी पॉजिटिव बताई जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 60 पहुंच गया है। चंबा जिले में स्वास्थ्य कर्मी समेत दो नए मामले आए हैं। प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 7703 पहुंच गया है। 2267 सक्रिय मामले हैं। 5366 मरीज ठीक हो गए हैं। बता दें सोमवार को 262 कोरोना पॉजिटिव मामले आए थे। शिमला के कनलोग शमशान घाट में मंगलवार को तीनों कोरोना संक्रमित मृतकों का दाहसंस्कार करवाया गया। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी और मृतकों के परिजनों की उपस्थिति मे मृतकों का दाहसंस्कार किया गया। औपचारिकताएं पूरी करने तक शवों को शवगृह में ही रखा गया था। इसके बाद अस्पताल की ओर से एंबुलेंस में तीनों शवों को बारी बारी शमशान घाट ले जाया गया।

Be the first to comment on "आईजीएमसी में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत, बिलासपुर, मंडी और शिमला निवासी थे मरीज"