ज़िला ऊना के बढे़ड़ा लोअर गाँव में 49 वर्षीय निवासी ने घर पर आत्महत्या कर ली।जानिकारी के अनुसार रात के समय सब ठीक था और घरवालों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया | सुबह जब बड़ी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजा तोडा तो देखा निवासी का शव लटक रहा था। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई |पुलिस ने मामला दर्ज कर अब आगामी कारवाही शुरू कर दी है | आत्महत्या करने का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है|
जिला ऊना में दो दिन में तीसरी आत्महत्या का मामला आया सामने,पढ़े खबर

Be the first to comment on "जिला ऊना में दो दिन में तीसरी आत्महत्या का मामला आया सामने,पढ़े खबर"