कांगड़ा के डूंगा बाजार में पहली मंजिल पर स्थित एक स्वर्ण एवं चांदी कारीगर की वर्कशॉप से अज्ञात चोर लगभग आधा किलो चांदी के गहनें लेकर फरार हो गया है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा के एक व्यवसायी ने डूंगा बाजार स्थित कारीगर के पास लगभग आधा किलो चांदी के गहनें पॉलिश करवाने के लिए दिए थे।
कारीगर गहनों को तैयार करके चूने के पाऊडर में सुखाने के लिए रख कर भोजन करने चला गया, परंतु कुछ देर बाद जब कारीगर वापिस आया तो उसके होश उड़ गये, देखा कि चूना पाऊडर बिखरा हुआ है और चांदी के जेवर गायब हो गये है। आज मामला पुलिस के पास पहुंचने उपरान्त छानबीन के दौरान बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा में एक अज्ञात युवक को वर्कशॉप में आते जाते देखा गया। जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
Be the first to comment on "कांगड़ा के डूंगा बाजार वर्कशॉप से चोर आधा किलो चांदी ले उड़ा"