भारत और चीन के बीच कई दशकों के बाद Border पर हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. लद्दाख के पास गलवान घाटी के पास बीते सोमवार को हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए. इनमें भारतीय सेना का एक commanding officer भी शामिल था. सेना की ओर से मंगलवार शाम को इसकी पुष्टि की गई और अब बुधवार को सभी शहीदों के नाम जारी कर दिए गए हैं.
देश में इन जवानों की शहादत को लेकर गुस्सा है और हर कोई चीन से बदला लेने की बात कर रहा है. इन जवानों के परिवारों ने कहा है कि उन्हें गर्व है कि उनके परिवार के एक सदस्य ने देश के लिए जान दी है.
ये सभी हुए हैं शहीद..
- कर्नल संतोष बाबू, हैदराबाद
- सब. नुदूराम सोरेन, मयूरभंज
- सब. मंदीप सिंह, पटियाला
- सब. सतनाम सिंह, गुरदासपुर
- हवलदार के. पलानी, मदुरै
- हवलदार सुनील कुमार, पटना
- हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ
- दीपक कुमार, रीवा
- सिपाही राजेश ओरंग, बीरभूम
- सिपाही कुंदन कुमार, साहिबगंज
- सिपाही गणेश राम, कांकेर
- सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कंधामल
- सिपाही अंकुश, हमीरपुर
- सिपाही गुरबिंदर, संगरूर
- सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा
- सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर
- सिपाही कुंदन कुमार, सहरसा
- सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर
- सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली
- सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंघभूमि
शहीदों की list में देश के अलग-अलग हिस्सों से जवान शामिल हैं. कोई हैदराबाद से है तो कोई पंजाब से, इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के भी कई जवानों का नाम शामिल है. नीचे दी गई list में आप, सभी शहीदों के शहरों के नाम भी देख सकते हैं.
Be the first to comment on "20 जवानों के नामों को भारतीय सेना ने जारी कर दिया है.देखें – गलवान में शहीद रणबांकुरों की लिस्ट"