प्रदेश में बर्ड फ्लू से मरने वाले पक्षियों का आंकड़ा पांच हजार पार हो गया है। इनमें 211 वन्य पक्षी है और बाकी सभी विदेशी परिंदे ही है। इनमें से भी ज्यादातर बार हेडिड गीज प्रजाति के हैं। ऐसे पक्षियों की मौतें पौंग बांध क्षेत्र में ही हुई हैं। अभी तक इस संक्रमण के फैलाव को रोकने का कोई उपचार नहीं निकल पाया है। पशुपालन विभाग ने एक-दो पक्षियों को पकडऩे की कोशिश भी की थी, लेकिन इनमें इंजेक्शन लगाने की कोशिशें असफल रही। अब मृत पक्षी की तलाश कर उसे कौओं, कुत्तों या अन्य वन्य प्राणियों के शिकार होने से बचाया जा रहा, ताकि संक्रमण आगे न फैल पाए।
प्रदेश में पक्षियों की मौत का आंकड़ा पहुंचा पांच हजार के पार, पढ़े खबर

Be the first to comment on "प्रदेश में पक्षियों की मौत का आंकड़ा पहुंचा पांच हजार के पार, पढ़े खबर"