मामला अम्ब के मनसोह रोड के जंगल में युवक व युवती का शव सड़ी गली हालत में मिला है | बता दे कि 15 दिन से यह दोनों लापता थे| इस मामले के सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अम्ब कस्बे के मनसोह व युवती नैहरियां गांव की रहने वाली है। आज 12 बजे के करीब एक व्यक्ति जंगल से लकड़ियां लाने के लिए गया हुआ था जहां उसेयुवक व युवती के शव एक साथ पड़े हुए दिखे। इसके बाद उसने इसकी सूचना अम्ब पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्ज़े में लेकर आगे की कारवाही शुरू कर दी है|
अम्ब के जंगल में मिला युवक व युवती का शव,दोनों 15 दिन से थे लापता ,पढ़े खबर

Be the first to comment on "अम्ब के जंगल में मिला युवक व युवती का शव,दोनों 15 दिन से थे लापता ,पढ़े खबर"