धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करवाई जाने वाली अध्यापक परीक्षा में लगभग 45 हजार अभ्यार्थी भाग लेंगे। बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों की संख्या का अभी निर्धारण नहीं किया गया है। परीक्षा के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाने पर विचार कर रहा है। 8 विषयों पर (जे.बी.टी., टी.जी.टी.(आर्ट्स/नॉन मैडीकल), एल.टी., शास्त्री, पंजाबी, उर्दू ) टैट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरु हुई थी। 5 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि थी।11 व 12 नवम्बर को टैट ऑनलाइन आवदेन में हुई त्रुटियों को सुधारने का अवसर दिया गया था । अब 29 नवम्बर को जे.बी.टी. व शास्त्री टैट होना है । जे.बी.टी. टैट सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा शास्त्री टैट दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी। 6 दिसम्बर को टी.जी.टी. नॉन मैडीकल व एल.टी. की परीक्षा होगी। नॉन मैडीकल की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 तक तथा एल.टी. की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 तक होगी। टी.जी.टी. आर्ट्स व टी.जी.टी. मैडीकल टैट की परीक्षा 12 दिसम्बर को होगी। आर्ट्स की परीक्षा सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक तथा मैडीकल की परीक्षा दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक होगी। पंजाबी व उर्दू टैट परीक्षा 13 दिसम्बर को होगी। पंजाबी टैट सुबह 10 से साढ़े 12 तथा उर्दू टैट दोपहर 2 से साढ़े 4 बजे तक होगी।
29 नवम्बर से TET की परीक्षाएं शुरू, 45 हजार अभ्यार्थी लेंगे भाग

Be the first to comment on "29 नवम्बर से TET की परीक्षाएं शुरू, 45 हजार अभ्यार्थी लेंगे भाग"