श्रीनगर में आज सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने हमला किया है. इसमें BSF के दो जवान शहीद हो गए. दोनों जवान BSF की 37 बटालियन की एक party के थे. ये हमला श्रीनगर के पास गांदरबल जिले में हुआ.
J&K police के IG विजय कुमार ने कहा कि BSF के दो जवान जो ड्यूटी का हिस्सा थे, पास की दुकान से कुछ खरीदने गए थे. इस दौरान बाइक सवार दो आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया. एक की मौके पर ही death हो गई, जबकि दूसरे जवान ने hospital में दम तोड़ दिया. आतंकियों ने उनके पास से हथियार भी छीन लिए. उन्होंने कहा कि इलाके की घेराबंदी करके हमने जांच शुरू कर दी है.
Be the first to comment on "श्रीनगर में सुरक्षा बलों पर आतंकियों ने किया हमला, BSF के दो जवान शहीद"