बमनोलि( रोहडू) में हुआ वॉलीबॉल का टूर्नामेंट का आयोजन जिसमें प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज के सुपुत्र व श्री अनुराग शर्मा जी मुख्यातिथि रहे ।इस टूरनामैन्ट में कोरोना वायरस के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई ।स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बलदेव राज सूद ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि क्रासा टीम के कोच सुभाष टेगता कोरोना संक्रमित पाए गये हैं बताया गया कि इस आयोजन में लगभग 1000 लोग उपस्थित थे तथा इस कार्यक्रम में मास्क तथा सामाजिक दूरी का कोई परहेज नहीं किया गया |
श्री बलदेव राज सूद ने सरकार से सवाल किये कि अगर सार्वजनिक कार्यक्रम बन्द हैं तो टूर्नामेंट की अनुमति क्यों दी गई किसने दी क्या कोरोना वायरस के नियम केवल आम लोगों के लिए हैं राज नेताओं के लिए कोई नियम नहीं क्या संक्रमित कोच के संम्पर्क में आए सैकड़ों लोगों को वायरस फैलने का खतरा नहीं है क्या प्रशासन सोया हुआ था जो इस टूर्नामेंट के आयोजन पर कोई कार्यवाही नही की गयी? स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार व प्रशासन केवल आम जनता को कायदे कानूनों का भय दिखाकर लोगों को तंग कर रही है तथा नेता, सरकार तथा प्रशासनिक अधिकारी कानूनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । श्री बलदेव राज सूद ने कहा कि प्रदेश सरकार दोहरे चरित्र का प्रदर्शन करके प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार की घोर लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकती है उन्होंने कहा कि स्वाभिमान पार्टी इस कार्यक्रम के आयोजक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाने की मांग करती है तथा सरकार की लापरवाही की कड़ा शव्दों में निन्दा करती है।
Be the first to comment on "बमनोलि( रोहडू) में हुआ वॉलीबॉल टूर्नामेंट में टीम के कोच कोरोना संक्रमित ,1000 लोग हुए थे शामिल"