प्रदेश मे एक जुलाई से स्कूल और कॉलेजों में शिक्षकों को बुलाने की तैयारी की जा रही थी परंतु हिमाचल में एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज में शिक्षक बुलाने का प्रस्ताव सचिवालय पहुंचने से पहले ही खारिज हो गया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया है कि केंद्र सरकार की दिशानिर्देश आने से पहले शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला नहीं लिया जाएगा। हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने का तर्क देते हुए शिक्षा मंत्री ने उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रस्ताव को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल बुलाने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। शिक्षकों को बुलाने को लेकर भी अभी फैसला नहीं लिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस तरह के किसी भी प्रस्ताव को अभी मंजूर नहीं किया जाएगा। ।
सुरेश भारद्वाज : हिमाचल में 1 जुलाई से स्कूल-कॉलेज में शिक्षक बुलाने का प्रस्ताव मंजूर नहीं किया

Be the first to comment on "सुरेश भारद्वाज : हिमाचल में 1 जुलाई से स्कूल-कॉलेज में शिक्षक बुलाने का प्रस्ताव मंजूर नहीं किया"