हिमाचल प्रदेश मे सुजानपुर के ग्राम पुरली में 21 वर्षीय युवक ने फाँसी लगा ली। मंगलवार देर शाम युवक ने घर पर ग्रिल से फंदा लगा लिया। युवक ने डिग्री कॉलेज सुजानपुर से पिछले वर्ष ही बीएससी की पढ़ाई पूरी की है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। मृतक युवक की माता का कुछ वर्ष पहले ही देहांत हो चुका है।

पिता एच आरटीसी से सेवानिवृत्त हुए हैं। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की इस बात का अभी तक पता नहीं लग पाया है और न ही घर और शव के आसपास कोई सुसाइड नोट मिला है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीरपुर अस्पताल भेजा गया है। पुलिस थाना सुजानपुर के प्रभारी सुभाष शास्त्री ने ने घटना की जानकारी दी | पुलिस मौत के कारणो की जाँच कर रही है|
Be the first to comment on "सुजानपुर के युवक ने घर में फंदा लगाकर दी जान"