SSC CHSL 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10 + 2) स्तर की परीक्षा (CHSL 2020) के लिएApplication की Last Date आगे बढ़ा दी है |ऑनलाइन एप्लिकेशन की लास्ट डेट अब 19 दिसंबर है| कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10 + 2) लेवल के इच्छुक अभ्यर्थियों को सर्वर पर हेवी ट्रैफिक के कारण ऑनलाइन आवेदन भरने में कठिनाई आ रही थी जिसे देखते हुए SSC ने एप्लिकेशन के लिए उम्मीदवारों को एक और मौका दिया है| उम्मीदवार अपना शुल्क भुगतान 21 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं और 24 दिसंबर तक ऑफलाइन कर सकते हैं| उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट कर एप्लिकेशन प्रोसेस को पूरा करना होगा. टियर- I कंप्यूटर-आधारित परीक्षा 12 से 27 अप्रैल तक आयोजित की जानी है| जो उम्मीदवार टियर- I परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें टियर- II परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा|
SSC CHSL 2020: Application का एक और मौका, Last Date 19 December

Be the first to comment on "SSC CHSL 2020: Application का एक और मौका, Last Date 19 December"