हिमाचल प्रदेश जिला Kangra के Palampur के जवान की श्रीनगर में death हो गई। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सोमवार रात SSB के दो जवानों के बीच आपसी कहासुनी हो गई। इस दौरान चली गोली में दोनों की death हो गई। बताया जा रहा है SSB प्रशासन ने भी इस मामले की जांच बैठा दी है। घटना सोमवार रात करीब 9.50 बजे हुई है। कुलगाम court परिसर में SSB की 49वीं वाहिनी की company तैनात है।

Constable हेमंत कुमार की जिला Kangra के पालमपुर हलके के गांव हंगलोह निवासी ASI संदीप कुमार से किसी मामले पर बहस हो गई।
बताया जा रहा है दोनों में duty को लेकर कोई विवाद हुआ था और देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इससे पहले कि वहां मौजूद अन्य जवान उन्हें अलग कर पाते, Constable हेमंत कुमार ने गुस्से में अपनी सरकारी इनसास राइफल से एएसआइ पर गोली दाग दी। गोली लगते ही संदीप जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हेमंत कुमार ने भी खुद को गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। संबंधित अधिकारियों का कहना है घटना के समय मौजूद रहे एसएसबी के कुछ जवानों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। DC Kangra राकेश प्रजापति ने ASI की मौत की पुष्टि की है।
Be the first to comment on "पालमपुर के SSB जवान को साथी ने मारी गोली, Duty को लेकर हुआ था विवाद"