UP स्पेशल टास्क फोर्स ने एक confidential letter जारी कर अपने सभी employee को Chinese app हटाने के निर्देश दिए हैं. STF के भीतर एक इंटरनल लेटर जारी किया गया है. इसके मुताबिक, सभी 52 Chinese app को जल्द से जल्द uninstall करने को कहा गया है, क्योंकि इससे data चोरी की संभावना काफी ज्यादा है.
आईजी STF अमिताभ यश ने मोबाइल से 52 Chinese app हटाने का आदेश दिया है. एसटीएफ के लोगों और उनके परिजनों को ऐप हटाने का आदेश दिया गया है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के बाद एसटीएफ की ओर से आदेश जारी किया गया है. इन ऐप से व्यक्तिगत और अन्य डाटा चोरी होने की आशंका जताई गई है.
गौरतलब है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 52 ऐसे APPS की list सरकार को दी है जो चीन से जुड़े हुए हैं. इन्हें ब्लॉक करने की मांग की गई थी. ये लिस्ट अप्रैल में तैयार की गई थी. इस लिस्ट में टिक टॉक, जूम ऐप, यूसी ब्राउजर, क्लीन मास्टर, जेंडर और शेयर चैट जैसे पॉपुलर ऐप्स शामिल हैं.
Be the first to comment on "स्पेशल टास्क फाॅर्स के कर्मचारियों को अपने फोन से 52 चाइनीज ऐप तुरंत हटाने के आदेश"