Corona संकट के बीच कर्नाटक के शिमोगा में congress अध्यक्ष Sonia Gandhi के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. एक वकील की complaint पर ये FIR हुई है.
देश इस वक्त corona virus के महासंकट से जूझ रहा है और इस बीच congress –BJP में सियासी घमासान भी जारी है. इसी घमासान के बीच कर्नाटक के शिमोगा जिले में congress अध्यक्ष Sonia Gandhi के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. FIR में आरोप लगाया गया कि congress party के द्वारा social media पर गलत जानकारी फैलाई जा रही है.

दावा किया गया है कि 11May को congress party की ओर से गलत दावे किए गए और center govt पर झूठे आरोप लगाए गए. इसमें PM cares fund से जुड़े कुछ आरोप लगाए गए, जो गलत थे.
इसी के आधार पर congress अध्यक्ष Sonia Gandhi के खिलाफ IPC की धारा 153, 505 के तहत ये FIR दर्ज की गई है. FIR में appeal की गई है कि Sonia Gandhi के खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए. ये FIR प्रवीण नामक एक स्थानीय advocate द्वारा apply की गई है|
Corona virus महासंकट के बीच congress की ओर से लगातार Modi Govt पर आरोपों की बौछार की जा रही है. Congress की ओर से लगातार Center Govt पर राज्यों के साथ सौतेला बर्ताव करने का आरोप लगाया जा रहा है.
Be the first to comment on "कर्नाटक में सोनिया पर FIR , Congress पर PM Cares fund की गलत जानकारी देने का आरोप|"