हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से ऊंचाई वाले क्षेत्रों व पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू व कांगड़ा की धौलाधार पर्वत पर बर्फबारी का दौर जारी है। सोलंगनाला व लाहुल के सिस्सू कोकसर दारचा में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी हो गया है। ऊंचाई वाले स्थानों पर रविवार को भी बर्फबारी होने से प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। रोहतांग दर्रे, पांगी, बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ केलंग व नील कंठ की पहाडिय़ों पर बर्फ गिरने का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 25 नवंबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर व लाहुल-स्पीति जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह का कहना है कि बुधवार को समूचे जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले व मध्यम क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है।
प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू, मौसम विभाग ने किया यलो अलर्ट जारी

Be the first to comment on "प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू, मौसम विभाग ने किया यलो अलर्ट जारी"