बैजनाथ के पंचायत समिति सदस्य बीडीसी के पदों के लिए आरक्षण रोस्टर जारी हो गया है। एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि यहां बीडीसी के कुल 21 वार्ड हैं जिनमे से छह वार्ड अनारक्षित है। इनमें टिक्करी, खड़ानाल व अवैरी वार्ड को अनुसूचित जाति महिला के लिए, ननाहर तथा नैण वार्ड को अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, धरेड़ व संसाल वार्ड को अनुसूचत जन जाति महिला के लिए, माधोनगर वार्ड को अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा महाकाल व हरेड़ वार्ड को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है। महालपट्ट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा बीड़, बड़ाग्रां, स्वाड़ व मुल्थान को महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। कोठी, चौबीन, सकड़ी, मझैरना, दियोल व क्योरी अनारक्षित लिया गया है। प्रदेश में पंचायत चुनाव की बिसात बिछ गई है। पंचायत प्रधान व बीडीसी का रोस्टर जारी होने से राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।
बैजनाथ की पंचायत समिति के 21 में से छह वार्ड अनारक्षित, देखिए पूरी लिस्ट

Be the first to comment on "बैजनाथ की पंचायत समिति के 21 में से छह वार्ड अनारक्षित, देखिए पूरी लिस्ट"