हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के लाहला गांव के युवा शॉर्ट फिल्म निर्देशक अक्षय धीमान की फिल्मों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है| अक्षय का मानना है कि हमे ऐसी फिल्में बनाना चाहिए, जिनका उद्देश्य केवल पैसा कमाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव हो।अक्षय धीमान के निर्देशन में पिछले साल द लेंस प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म “बेरिकेट’ लिफ्ट ऑफ सीजन-2020 के लिए चयनित हुई है। कोरोना महामारी के कारण इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का फाइनल नहीं हो पाया है। अब ये कार्यक्रम अगले साल लंदन में होना प्रस्तावित है। 6:19 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में आर्थिक रूप के कमजोर वर्ग को क्या क्या परेशानियां आती हैं और उनकी समाधान में लिए हर आदमी अपने अपने स्तर पर क्या कर सकता है ये सभी बातें बताई गई हैं।
द लेंस प्रोडक्शन के फाउंडर अक्षय धीमान के निर्देशन में पिछले साल बनाई गई “लहू का एक रंग’ शॉर्ट फिल्म मूवीफाइ इंटरनेशनल स्पीकआउट शॉर्ट फिल्म चैलेंज की टॉप 50 शॉर्ट फिल्मों की सूची में रही थी। लाहला पालमपुर के अक्षय धीमान पिछले कुछ समय से चंडीगढ़ में रहते हैं। उन्होंने तीन सालों तक थ्रिएटर में भी काम किया है। इसक अलावा वे अब तक 20 से ज्यादा शॉर्ट फिल्मों को निर्देशन भी कर चुके हैं।

Be the first to comment on "पालमपुर के फिल्म निर्देशक की शॉर्ट फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पसंद की जा रहीं"