मामला पुलिस थाना पंचरुखी का सामने आया है जहां पंचरुखी के तहत आते गांव मौलिचक में बिजली के दुकानदार अजय कुमार पर मौलिचक निवासी राजू ने दराट से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार शराबी ने दूकानदार से गिलास मांगा था| दुकानदार अजय कुमार ने उसे बताया की यहां गिलास नहीं मिल सकता है। इस पर दोनों में दोनों में बेहंस हो गयी। मामला इतना बढ़ गया कि शराबी ने दुकानदार पर दराट से हमला कर दिया । पुलिस ने दुकानदार का मेडिकल करवाया है और मामला दर्ज़ कर आगे की कारवाही शुरू कर दी है|
पंचरुखी में दुकानदार पर शराबी ने किया हमला, मामला दर्ज

Be the first to comment on "पंचरुखी में दुकानदार पर शराबी ने किया हमला, मामला दर्ज"