धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय धर्मशाला में सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दो दिनों के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड कार्यालय बंद कर दिया गया है। बोर्ड कार्यालय बंद होने के चलते 29 नवंबर को बोर्ड द्वारा TET की परीक्षा करवाई जानी है | ऐसे हालात में करवाई जाने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। बताया जा रहा है कि बोर्ड अस्थायी समय के लिए टेट स्थागित कर देगा। इसका मुख्य कारण ये है कि बोर्ड ने अभी तक परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री यानि उत्तर पुस्तिकाएं व प्रश्नपत्र भी नहीं भेजे हैं। अब दो दिनों के बाद यानि 28 नवंबर को कार्यालय खुलेगा तो उसी दिन परीक्षा सामग्री पूरे प्रदेश में पहुंचा पाना संभव नहीं है। आठ विषयों की टेट 29 नवंबर से हुआ होगी और नौ दिसंबर तक संचालित करने की बोर्ड की योजना थी। इसको लेकर बोर्ड ने परीक्षा केंद्र में स्टाफ की नियुक्त भी कर दी है।
TET पर संकट के बादल, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

Be the first to comment on "TET पर संकट के बादल, प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सात कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव"