प्रदेश में बुधवार को पूर्व डीआईजी समेत सात कोरोना मरीजों की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस के 399 नए मामले आए हैं। कांगड़ा ज़िले में 91, मंडी ज़िले में 85, चंबा ज़िले में 30, बिलासपुर ज़िले में 31, कुल्लू ज़िले में 35, सोलन ज़िले में 34, ऊना ज़िले में 31, शिमला ज़िले में 27, हमीरपुर ज़िले में 24, सिरमौरज़िले में 6 और किन्नौर ज़िले में 5 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 53392 पहुंच गया है। जबकि 4629 सक्रिय मामले हैं। 47834 मरीज अब तक ठीक होकर घर जा चुके है। अब तक प्रदेश में 882 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश में पूर्व डीआईजी समेत सात कोरोना मरीज़ो की मौत, 399 नए मामले आए सामने

Be the first to comment on "प्रदेश में पूर्व डीआईजी समेत सात कोरोना मरीज़ो की मौत, 399 नए मामले आए सामने"