मामला पुलिस थाना गगरेट के तहत आते बणे दी हट्टी ल्यूमिनेस फैक्टरी के प्लांट नंबर एक के साथ कुछ दूरी पर कैमिकल की बंद पड़ी फैक्टरी का सामने आया है जहां कार्यरत सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई है। मृतक प्यार चंद पुत्र हरि राम जिला कांगड़ा के करिआरा गांव का रहने वाला था। फैक्ट्री काफी समय से बंद था। और मृतक यहां चौकीदार था। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही होगा। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आगामी कारवाही शुरू शुरू कर दी है |
बंद पड़ी फैक्टरी में तैनात सुरक्षा कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत,पढ़े खबर

Be the first to comment on "बंद पड़ी फैक्टरी में तैनात सुरक्षा कर्मी की संदिग्ध हालात में मौत,पढ़े खबर"