प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का दूसरे चरण का वैक्सीनेशन डेढ़ माह बाद शुरू होगा। प्रथम चरण का अभियान 2 फरवरी से शुरू होना था, लेकिन निर्धारित लक्ष्य से कम स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगने पर दूसरा चरण को अब आगे बड़ा दिया है। पहले चरण में जिन कर्मचारियों को वैक्सीन लगी है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा टीका भी लगना है। प्रदेश में दूसरे चरण के लिए वैक्सीनेशन लगवाने वालों को रजिस्टेशन करने का कार्य चला हुआ है। अभी तक हिमाचल को 176, 500 डोज मिल चुकी है। इनमें से अभी तक हिमाचल में 13562 हेल्थ केयर वर्करों को ये वैक्सीन लगाई गई है |
हिमाचल प्रदेश में डेढ़ माह बाद शुरू होगा दूसरे चरण का टीकाकरण,पढ़े खबर

Be the first to comment on "हिमाचल प्रदेश में डेढ़ माह बाद शुरू होगा दूसरे चरण का टीकाकरण,पढ़े खबर"