आज SDM Kangra जतिन लाल ने अपने ऑफिस के चपरासी की बेटी का सपना पूरा किया| 10वी की परीक्षा में 94 फीसदी अंक हासिल करने वाली अपने ऑफिस के चपरासी की बेटी 14 साल की हिना ठाकुर को एक दिन की एसडीएम बनाया है। हिना ठाकुर सुबह 11 बजे से एसडीएम कांगड़ा की कुर्सी पर बैठी हैं।
एसडीएम जतिन लाल हिना के साथ में बैठे है। हिना सुबह से एसडीएम ऑफिस की बैठकें एसडीएम के मार्गदर्शन में ले रही है। बाहर से आ रहे लोग अपनी समस्याएं एक दिन की एसडीएम हिना को बता रहे हैं। एक दिन की एसडीएम हिना ठाकुर का कहना है कि यह उनके लिए सपने की तरह है। वह इस सपने को साकार करेंगी। एसडीएम जतिन लाल सर ने मुझे सपना दिखाया है, उसे मैं पूरा करूंगी।
मैं पहले डॉक्टर बनूंगी, उसके बाद आइएसएस ऑफिसर। एसडीएम जतिन लाल ने बताया कि मुझे कल मेरे चपरासी ने बताया कि उसकी बेटी ने दसवीं में 94 फीसदी अंक लिए हैं। बेटी ने मेरिट में 34वा अंक हासिल किया है। मैंने बेटी को सम्मानित करने के लिए कार्यालय बुलवाया। बेटी ने कहा कि वो आईएएस अफसर बनना चाहती है।
एसडीएम ने कहा कि मैंने सोचा कि बेटी को एक दिन की एसडीएम बनाया जाए। और आज के दिन के लिए हिना ही एसडीएम है। पूरा कामकाज वही देख रही है। मैं उसके साथ बैठ कर उसे समझा रहा हूं। ऐसा करने का मेरा मकसद बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान को बढ़ावा देना है ताकि देश की हर बेटी अपराजिता बने।
Be the first to comment on "दसवीं में 94 फीसदी अंक लाने पर SDM ने चपरासी की बेटी को एक दिन के लिए अपनी सीट पर बैठाया"